Posts

News/Press Release

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद् से मान्यता प्राप्त विद्यालयों के ऐसे छात्र जो अपने स्वाध्याय के लिए महँगी टूशन नहीं ले पाते के लिए इस ब्लॉग का विकास किया गया है. इसके पेजों पर कक्षा एवं विषय वार सरल हिंदी भाषा में पाठों को समझाया गया है।  इसके लिए हम उन समस्त शिक्षकों और यूट्यूब के आभारी हैं जहाँ से हमने इनको संकलित किया है।