उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद् से मान्यता प्राप्त विद्यालयों के ऐसे छात्र जो अपने स्वाध्याय के लिए महँगी टूशन नहीं ले पाते के लिए इस ब्लॉग का विकास किया गया है. इसके पेजों पर कक्षा एवं विषय वार सरल हिंदी भाषा में पाठों को समझाया गया है। इसके लिए हम उन समस्त शिक्षकों और यूट्यूब के आभारी हैं जहाँ से हमने इनको संकलित किया है।
इसमें पाठ्यक्रम दिया है मैटेरियल तो दिख नहीं रहा है।
ReplyDelete